JAMSHEDPUR : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से 300 करोड़ से अधिक की नकद बरामदगी पर भाजपा ने साकची बड़ा गोलचक्कर पर किया 'विशाल धरना-प्रदर्शन'

JAMSHEDPUR : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से 300 करोड़ से अधिक की नकद बरामदगी एवं पूरे राज्य में सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचार और खनिज संपदाओं की खुली लूट के मुद्दे को लेकर भाजपा ने रविवार को साकची बड़ा गोलचक्कर पर 'विशाल धरना-प्रदर्शन' किया. इस धरना-प्रदर्शन में चंदनकियारी के विधायक, पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी, पूर्व विधायक मेनका सरदार, अभय सिंह समेत अन्य मुख्यरूप से शामिल थे. भाजपाइयों ने हाथों में बैनर लेकर विरोध जताया साथ ही हेमंत सोरेन गद्दी छोड़ो और हेमंत सोरेन चोर है जैसे नारे लगाये. प्रदर्शन में शामिल भाजपा नेताओं ने जमकर नारेबाजी की. अमर बाउरी ने कहा कि झारखंड एक बार फिर शर्मसार हुआ है. उन्होंने इस घटना की जांच ईडी से कराने और ऐसे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर यह पता लगाने की मांग की है कि इतने नकदी पैसे कहां, किस कारण से और किसके स्रोत से आए है ताकि भ्रष्टाचार की गंगोत्री को बंद किया जा सके. 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp