गुरुकुल एकेडमी में मना मातृ-पितृ दिवस, बच्चों के विकास में अग्रसर धर्मेंद्र कुमार ने अच्छे से पढ़ाई करने की दी जानकारी

जमशेदपुर: आज गुरुकुल एकेडमी, तुरियाबेड़ा के प्रांगण में विद्यालय का पांचवा वार्षिक महोत्सव सह मातृ-पितृ पूजन दिवस का कार्यक्रम मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुनील सिंह मुंडा ,भारतीय जनता पार्टी एमजीएम मंडल अध्यक्ष एवं धर्मेंद्र कुमार  समाजसेवी सह विद्यालय के पालक तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में रमेश तंतुबाई तुरियाबेड़ा दुर्गा पूजा कमिटी के सचिव उपस्थित हुए. सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम किया.

उसके पश्चात अतिथियों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने अपने माता-पिता का पूजन किया. पुलवामा अटैक में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखने के पश्चात बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुशीला बास्के ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के संचालक सतीश कुमार ने किया. मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार ने बच्चों के विकास में आगे बढ़ने के लिए एलआईसी की ओर से स्कूल के सर्वश्रेष्ठ बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान करके उनका हौसला बढ़ाया और अच्छी तरह से पढ़ाई करने की जानकारी दी. आप कैसे शिक्षा के क्षेत्र में विकसित करेंगे उसकी जानकारी दी. सुनील मुंडा ने बच्चों के माता पिता को बच्चो को मोबाइल से दूर रखने की सलाह दी. साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की सहायक शिक्षिकाएं निकिता तंतुबाई, पुष्पा तंतुबाई, मुस्कान कुमारी एवं अंजू कुमारी का बहुत योगदान रहा. आज के कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक गण एवम सभी बच्चों के साथ उनके माता पिता भी उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp