जमशेदपुर से सटे हीराचुनी गांव बालाजूरी पंचायत में 100 सालों से हरि कीर्तन का किया गया आयोजन, उमड़े हजारों श्रद्धालु

जमशेदपुर से सटे  हीराचुनी गांव  बालाजूरी पंचायत में 100 सालों से हरि कीर्तन का आयोजन किया जाता है, बांग्ला तिथि वैशाख महीना 11 12 और 13 बांग्ला तिथि को यह आयोजन होता है  तीन दिनों तक  पूजा अर्चना के बाद 48 घंटे तक हरि कीर्तन का आयोजन होता है, इस कीर्तन मे झारखंड और बंगाल से छे टीम आती है, और यह 100 सालों से चलने वाली परंपरा को धूमधाम से मनाया जाता है, हर साल की तरह इस वर्ष  धूमधाम से बंगाल और झारखंड के हजारों लोग शामिल हुए, इस हरि कीर्तन करने का मुख्य उद्देश्य    गांव में सुख समृद्धि शांति और  अच्छी बारिश हो जिससे गांव के लोग का फसल अच्छा हो, मां से यही आशीर्वाद मांगा जाता है, पूजा के साथ-साथ हरिकतन देखने हजारों की संख्या में दूर दराज से लोग यहां पहुंचते हैं, 100 सालों से चलने वाले इस परंपरा में शामिल होकर अपने पूर्वजों को याद करते हैं l इस बार यह आयोजन 24 से शुरू हुआ और 27 को समाप्त हुआ । 


 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp