जमशेदपुर : आज जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक ने कार्यपालक अभियंता पेयजल में स्वच्छता विभाग से जाकर मुलाकात की व क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र दिया. जिसमें मुख्य रुप से (1) परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुमंजिला फ्लैटों में रसीद कटाने के बाद भी पाइप लाइन से वंचित है.
पूर्व में भी इसकी सूचना भाग को दी गई थी लेकिन इसके बावजूद किसी तरह कोई कार्यवाही नहीं की गयी. अविलंब इस विषय पर कार्रवाई करें (2) परसुडीह थाना अंतर्गत ऐसे मकान है जो रसीद कटाने के बावजूद भी आज तक पाइप लाइन से वंचित है. उस मकानों को पाइपलाइन कनेक्शन दिया जाए (3) हरहरगुट्टू बेड़ाडीपा, रानीडीह, क्षेत्र में पाइप लाइन का कार्य चल रहा है जो काफी धीमी गति से चल रहा है जिससे यहां के लोगों को पानी की काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
अविलंब इस कार्य को पूरा किया जिसे यहां के लोगों को राहत मिले (4)परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर मुख्य सड़क पर पाइपलाइन लीकेज होने के कारण पानी का बहाव लगातार निरंतर भाव से हो रहा है जिससे सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है आए दिन दुर्घटना घटती रहती है अभिलंब इस पाइपलाइन को मरम्मत कराया जाए तत्पश्चात कार्यपालक अभियंता ने आश्वासन दीया गया कि जल्द से जल्द आपके मांगों को कार्य पूरा किया जाएगा एक महीना के अंदर धरातल पर काम दिखेगा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे मानिक मलिक, मिलन मुजूमदार, राकेश दास, देवव्रत विश्वास, बिल्टू सरकार, आदि लोग उपस्थित थे.



