लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में टाटा स्टील कर्मी मुकेश कुमार ने किया महादान , एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने किया सम्मानित

जमशेदपुर, 18 नवम्बर। आज लगभग सभी जगह पर छठ पर्व को लेकर हर कोई की व्यस्तता है, उन व्यस्तताओं के बीच अगर किसी को रक्त व प्लेटलेट सम्बन्धी आवश्यकता आए तो संवेदनशील रक्तदाता और रेड क्रॉस की टीम जीवन बचाने के उद्देश्य में जुट जाते हैं। आज ऐसे ही एक एसडीपी की जरूरत पर रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने तत्परता दिखाते हुए प्लेटलेट की कमी से जूझ रहे एक मरीज के लिए एसडीपी डोनेशन टाटा स्टील कर्मी मुकेश कुमार को प्रेरित करते हुए करवाया। श्री कुमार के एसडीपी डोनेशन के समय जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के प्रशासक सह महाप्रबंधक संजय चौधरी, रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह एवं वरीय तकनिशियन उपस्थित थें, जिन्होने श्री कुमार को सम्मानित किया।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp