हाता: तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर, हाता में गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी करने के बाद स्कूल परिसर में झंडोत्तोलन स्कूल के डायरेक्टर पूनम लाल ने किया. झंडोत्तोलन के बाद विद्यालय परिसर में मां सरस्वती की पूजा आयोजित की गई.
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने मां सरस्वती की आराधना कर पुष्पांजलि दी. इस अवसर पर जमशेदपुर के पूर्व सिविल सर्जन डॉ अरविन्द कुमार लाल, प्राचार्य कमलेश मिश्र, हेमचंद्र पात्र, मिहिर गोप, विश्वामित्र खंडायत, अंबुज प्रमाणिक, सपन पात्र, प्रसनजीत विश्वास, भीमसेन पुरान, बबिता टुडू, शिलू राय, रूमकी पुरान, साधना गोप आदि छात्र-छात्राए उपस्थित थे.



