डिमना स्थित एमजीएम मेडिकल काॅलेज में तैनात महिला होमगार्ड की मौत, होमगार्ड दफ्तर में दिया गया राजकीय सम्मान

जमशेदपुर : डिमना स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज में तैनात महिला होमगार्ड जवान राखी रजक की अचानक मौत हो गई. राखी रजक की तबीयत खराब थी. उसे शनिवार की रात टीएमएच ले जाया गया. टीएमएच में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

राखी रजक के शव को रविवार को साकची स्थित होमगार्ड दफ्तर लाया गया. यहां कंपनी कमांडर समेत अन्य अधिकारियों ने राखी रजक को राजकीय सम्मान दिया., उनके शव को फूल माला में लपेट कर सलामी दी गई. इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. राखी रजक भालूबासा की रहने वाली थीं. कंपनी कमांडर ने बताया कि राखी रजक के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को 10 हजार का चेक दिया गया है. एमजीएम मेडिकल कॉलेज की तरफ से उन्हें 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद अलग से की जाएगी.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp