जमशेदपुर: झारखंड सरकार के सवास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर व समाजसेवी हरेंद्र सिन्हा के प्रयास से आज बालीगुमा स्थित न्यू ग्रीन सिटी में मानगो नगर निगम की टीम द्वारा कचरा रिसाइकल कैसे करें इस संबंध में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस कार्यक्रम में सोसाइटी के लोग व न्यू ग्रीन सिटी के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे. सोसाइटी के लोग इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित दिखे.
सोसाइटी के लोग मानगो नगर निगम की स्वच्छता टीम से कचरा रिसाइकल और उससे होने वाले फायदे के बारे में जानकारी प्राप्त की. मानगो नगर निगम के नगर प्रबंधक निशांत कुमार, स्वच्छता टीम के ब्रांड एंबेसडर रविशंकर केपी और अरविंद रजक ने लोगों को कचरा और रिसाइकल वेस्ट कचरा संबंधी जानकारियां दी.
रिसाइकल कचरा संबंधी मशीन लगाने का कार्य कल से प्रारंभ कर दिया जाएगा. मंत्री बन्ना गुप्ता व समाजसेवी हरेंद्र सिन्हा के द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए न्यू ग्रीन सिटी सोसाइटी के लोगों ने उन दोनों का आभार व्यक्त किया.



