जमशेदपुर 2 दिसम्बर। एसडीपी डोनेशन की कड़ी में रेड क्रॉस के एसडीपी डोनएशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह की सक्रियता जहां रक्तदाताओं को प्रोत्साहित कर रही है, वहीं रक्तदाताओं के परिजन भी अब आगे बढ़कर रक्तदान के महान कार्य को सम्मान दे रहे हैं। आज इस कड़ी में टाटा स्टील कर्मी सिद्धार्थ सुमन ने 8वीं बार एसडीपी डोनेशन किया, उन्होने दो बार प्लाज्मा डोनेशन तथा 4 बार नियमित रक्तदान भी किया है। श्री सुमन के उत्साहवर्धन के लिए आज उनकी पत्नी श्रीमती श्वेता भी जमशेदपुर ब्लड सेन्टर में उपस्थित थीं, जहां एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह, जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के प्रशासक संजय चौधरी के साथ मिलकर उन्होने एसडीपी डोनर श्री सिद्धार्थ सुमन को सम्मानित किया।



