जमशेदपुर : भूमिहार महिला समाज की झारखण्ड कार्यकारिणी द्वारा सोमवार को पर्यावरण और नदी संरक्षण के प्रयास की दिशा में खरकई नदी के तट पर बसे कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक 4 के जयप्रभा कॉम्प्लेक्स में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. जयप्रभा कॉम्प्लेक्स की कार्यकारिणी समिति के सदस्य और कॉलोनी निवासियों के हाथों वृक्षारोपण हुआ. इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि कॉलोनी के सदस्यों ने पौधों को अपने सोसाइटी के दिवंगत सद्स्यों की स्मृति को समर्पित करते हुए पौधारोपण किया.
इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में बी एम एस झारखण्ड की प्रेमलता सिंह, अन्नू सिंह, ज्योति कुमारी एवं मंजू कुमारी तथा जयप्रभा सोसाइटी की समिति और निवासियों ने योगदान दिया. वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने और निःशुल्क पौधा उपलब्ध कराने के लिए जयप्रभा सोसाइटी की समिति ने भूमिहार महिला समाज की झारखण्ड कार्यकारिणी को धन्यवाद दिया.



