जमशेदपुर: मुसाबनी प्रखंड कार्यालय के सभागार में सबकी योजना सबका विकास अभियान 2023-24 के निमित ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया. इस प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी द्वारा की गई. उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर प्रशिक्षक ब्रज मोहन मुन्दुईया, सम्पद नाथ भुईया, राजेश कुमार श्रीवास्तव, संजय सोरेन, छोटराय हांसदा ने दी. इसमें सभी पंचायत सचिव, दो वार्ड सदस्य (प्रति पंचायत) वीपीआरपी की दो सदस्य, स्वास्थ्य सहिया, जल सहिया, मनरेगा मेट को प्रशिक्षित किया गया.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि पंचायतों की ग्रामीण भारत के परिवर्तन में राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर प्रमुख योजनाओें के प्रभावी और कुशल कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका है. 2023-24 के लिए सबकी योजना सबका विकास (जीपीडीपी) तैयार करने हेतु जन योजना अभियान चलाया गया. इसके तहत ग्रामसभा को सशक्त बनाने के लिए ग्रामसभा के जरिए ही योजनाओं के चयन की जानकारी दी गई. पंचायत स्तर पर ग्रामसभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाना है. जिसमें मनरेगा, बाल विकास, पन्द्रहवें वित्त, विद्युत, स्वास्थ एवं शिक्षा के साथ अन्य विभागों से पन्द्रहवें वित्त के लिए योजनाएं चयनित की जाएगी. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्य सभी पंचायत सचिव, दो वार्ड सदस्य(प्रति पंचायत) वीपीआरपी की दो सदस्य, स्वास्थ्य सहिया, जल सहिया, मनरेगा मेट प्रशिक्षित किये जायंगे जो ग्राम पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2023-24 की वार्षिक कार्य योजना बनाने में सक्रिय सहयोग करेंगे.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर प्रशिक्षक टीम द्वारा दलों को प्रत्येक गांव में 50-50 सोकपिट, नाडेप पीट, वरमी कम्पोस्ट, प्रत्येक गांव में नाला आवश्यकता अनुसार न्यूनतम एक, प्रत्येक गांव में गोबर गैस प्लांट, ठोस एवं गीले कचरे के उठाव हेतु ट्राय साईकिल, पंचायत स्तर के सभी ऑगनबाड़ी केन्द्र/प्रथामिक एवं मध्य विद्यालय/प्राथमिक उपं स्वास्थ्य केन्द्रों में चापाकल, शौचालय आदि की उपलब्ध एवं निर्माण कार्य के बारे में जानकारी दी गई ताकि सभी केन्द्र दुरूस्त हो सके.



