चतरा: रेलवे ट्रैक पर संदेहास्पद स्थिति में मिला सीसीएल कर्मी का शव, इलाके में सनसनी

चतरा: चतरा के टंडवा स्थित कोयलांचल क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर संदेहास्पद स्थिति में सीसीएल कर्मी का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. मृतक की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के होन्हे गांव निवासी सीसीएलकर्मी संजय यादव के रूप में हुई है. संजय यादव आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में कार्यरत था. संजय देर शाम करीब 7 बजे के बाद से लापता था, जिसके बाद अहले सुबह शिवपुर-टोरी रेल लाईन के बीच गोड़वार गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों ने उसका शव देखा. जिसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना टंडवा थाना पुलिस को दी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर टंडवा थाना पुलिस की टीम मामले की हर पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि सीसीएलकर्मी संजय यादव की रेलवे ट्रैक के बगल मे ही हत्या कर अपराधियों ने शव को साक्ष्य छुपाने के नियत से ट्रैक पर फेंक दिया है. बहरहाल मामले की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया जा रहा है. 

इधर मृतक के परिजनों ने फिरौती के लिए संजय का अपहरण कर हत्या कांड को अंजाम देने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी ओर एसपी राकेश रंजन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टंडवा एसडीपीओ शंभू सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर मामले की जांच और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp