रेल किराए में वरिष्ठ नागरिकों को फिर से रियायत चालू करने को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष 12 को धरना

जमशेदपुर: सिंहभूम केन्द्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति जमशेदपुर के बैनर तले वरिष्ठ नागरिकों द्वारा गांधी घाट साकची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय अध्यक्ष शिव पूजन सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को पुरुष और महिलाओं को 40 प्रतिशत और 50 प्रतिशत रेलवे किराया में छूट मिलता था जिसे सरकार ने कोरोना काल में बन्द कर दिया था, लेकिन कोरोना काल के बाद भी सरकार इसे चालू नहीं की जबकि कोरोना काल में बन्द किए गए सभी जन सुविधाओं को सरकार ने चालू कर दिया. इसके लिए समिति ने दो-दो बार निवेदन किया लेकिन कोई जवाब नही मिला.

इससे क्षुब्ध होकर सभी वरिष्ठ नागरिक 12 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 1 बज तक उपायुक्त कार्यालय जमशेदपुर पर शांतिपूर्ण ढंग से सत्याग्रह धरना देंगे और उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के माध्यम से राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को ज्ञापन देंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिव पूजन सिंह, रामायण सिंह, शिवजी सिह, कैलाश प्रसाद,  जेएन अग्रवाल, निर्मल दास, मसूद खान, राम दरस चौधरी, विशम्भर शर्मा विशम्भर साहू, सनउल्ला अंसारी इत्यादि मौजूद थे.

 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp