जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत गाढ़ा बासा में 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. मृतक का नाम प्रेम कुमार है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के भाई बंटी कुमार ने बताया कि बीती रात उसके भाई को पड़ोस में रहने वाले शंभु नाम के व्यक्ति ने धमकी दी थी. उसके बाद उसका भाई खाना- पीना खाकर सोने चला गया. सुबह जब उसके भाई ने दरवाजा नहीं खोला तो खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया देखा उसका भाई वेंटीलेटर के सहारे फंदे से लटका हुआ है. उसने बताया कि उसके भाई का शंभू की बेटी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.



