जमशेदपुर 22 अक्टूबर। आज महाअष्टमी के शुभ अवसर पर त्योहारी उत्सव के माहौल में भी दूसरे के जीवन रक्षा करने की जिजीविषा भी एक पूजा है और इस अवसर को अविस्मरणीय बनाने हेतु श्री निशांत कुमार ओझा ने जमशेदपुर ब्लड बैंक में दूसरी बार एस. डी. पी का दान किया। इससे पूर्व भी उन्होंने रक्तदान किया है।
इस गरिमामयी अवसर पर मातृशक्ति रूपी उनकी माता जी एवं बहन भी उपस्थित रही। रेड क्रॉस के एस. डी. पी डोनेशन प्रभारी श्री प्रभु नाथ सिंह जी इस उपलब्धि पर उन्हें पुष्प गुच्छ एवं डिजिटल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
रेड क्रॉस परिवार सभी से आग्रह करती है इस अवसर जीवन रक्षा रूपी यज्ञ में रक्तदान कर अपनी कर्तव्य का निर्वहन करें।



