जमशेदपुर: झारखंड कैबिनेट द्वारा एमपीए और क्लिनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट के प्रारूप को झारखंड कैबिनेट द्वारा मंजूरी दिए जाने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जमशेदपुर इकाई ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रति आभार जताया है. आईएमए जमशेदपुर के अध्यक्ष डाॅ. जीसी माझी और महासचिव डाॅ. सौरभ चैधरी ने कहा है कि यह झारखंड राज्य की चिकित्सा बिरादरी के लिए एक महान क्षण है.
उन्होंने कहा कि आईएमए की पहल पर सरकार की ओर से 6 सदस्यीय समिति का गठन 2 सप्ताह पहले किया गया था. रांची में तीन मौकों पर बैठकें हुई और मंत्री बन्ना गुप्ता के विशेष प्रयास से एक्ट के प्रारूप को अंतिम रूप दिया जा सका. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि क्लिनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट निकट भविष्य में पारित हो जाएगा.



