Potka : तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में 76 वें गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। स्कूल के डायरेक्टर पूनम लाल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर डायरेक्टर पूनम लाल ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।इस मौके पर वार्षिक खेलकूद में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य कमलेश मिश्र, अंबुज प्रमाणिक, संगीता पाल, नमिता सरदार, सुषमा भकत, शिल्पा बारिक,वर्षा मिश्रा, पानमुनी भुमिज, मनीषा नामता, संगीता सरदार,निकिता गोप , हेमचंद्र पात्र, दुर्गा प्रसाद दास, मिहिर गोप, अर्जुन झा, जस्मीन मुर्मू एवं दुलमी हांसदा आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
