बहरागोड़ा : सांसद कार्यालय में उपस्थित रहकर सांसद ने किया कई समस्याओं का निदान

 

बहरागोड़ा :  शनिवार को बहरागोड़ा के ब्लॉक रोड स्थित सांसद कार्यालय में सांसद विद्युत वरण महतो ने कई समस्याओं का निदान किया। जीसमें बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव के ग्रामीणों ने अपने अपने समस्याओं को लेकर पहुंचे। कार्यालय में सांसद विद्युत वरण महतो ने ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। ग्रामीणों ने सांसद को चिकित्सा,बिजली व पानी से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। सांसद ने ग्रामीणों का कार्यालय से ही कई समस्याओं का निदान किया तथा उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का वे हर संभव निदान करने का पूरे प्रयास करेंगे। उन्होंने क्षेत्र वासियों से आग्रह किया है कि सांसद कार्यालय में उन्हें समस्याओं की जानकारी दें। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि,संजय प्रहराज,हिमांशु करण,चंदन सीट,तपन पैरा,कालीपद कुमार,तापस बारीक,श्याम दे समेत अनेक कार्यकर्ता एवं विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामीण उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp