पूर्वी सिंहभूम : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पावन जयंती पर सोमवार को बहरागोड़ा प्रखंड के बामडोल गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से तथा भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रमुख स्वयं सेवी संस्था सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 10 डाॅक्टरों ने 423 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान किया। डाॅक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान किया गया। स्वास्थ्य शिविर में रक्त जांच तथा रक्तचाप जांच की निःशुल्क व्यवस्था थी। जमशेदपुर स्थित पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों ने नेत्र रोगियों का नेत्र जांच किया। मोतियाबिंद से ग्रस्त 28 नेत्र रोगियों आयुष्मान भारत योजना के तहत पूर्णिमा नेत्रालय में निःशुल्क आपरेशन कराया जायेगा।
डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमें समाज के बंचित लोगों की सेवा करने का मार्ग दिखलाया था। ग्रामीणों तथा गरीबों की स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों को दूर करने के लिए यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। विगत 2 वर्षों के दौरान बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में 46 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। कार्यक्रम को ने भी जिला परिषद सदस्य भूपति नायक, मुखिया तड़ित मुंडा, पसंस लक्ष्मी साव, वरीय भाजपा नेता सुमन कल्याण मंडल, रंजीत बाला, ग्राम प्रधान खोकन मुंडा, वरिष्ठ समाजसेवी सत्येन माइति, तारापद पांडा, बिमल घोष, दीपक साव, गोलोक साव, वार्ड सदस्य तारकेश्वर घोष, सिपुन बासा एवं शम्भु नायक ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने किया।
डाॅ पी सी हेम्ब्रम, डाॅ चम्पाई सोरेन, डाॅ किरण सिंह, डाॅ शिवम, डाॅ नीरज मिश्रा, डाॅ विदेश गांगुली, डाॅ शान्तनु महापात्रा, डाॅ प्रकाश राय, डाॅ दर्प मिश्रा तथा पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकगण मौजूद थे।
इस मौके पर भाजपा बहरागोड़ा मंडल महामंत्री भक्तिश्री पांडा, उत्पल पैड़ा, टिंकू मंडल, मुन्ना पाल, सत्यवान साव, कामेश्वर साव, बापी साव, बबलु दंडपाट , शशांक घोष, सुप्रिया घोष , ममता नायक, रोहिन मुंडा, मोनु घोष, सव्यसाची साव, आनंद घोष, तापस गोराई, चंदन घोष, शिवशंकर मदीना, चित्तरंजन पाल, प्रवीर घोष, ताराशंकर घोष, पियुष घोष, अभिषेक मदीना, तापस पाल, लक्ष्मीप्रिया घोष, श्रुतिलेखा घोष, लिजा घोष, रेखा जेना, मधुमिता पांडा,सब्यसाची घोष, विकाश पाल समेत अनेकों ग्रामीण शामिल थे।