NEWS ALERT: अमरप्रीत सिंह काले के लिए विधायक सरयू राय का बड़ा बयान

पूर्वी सिंहभूम के विधायक श्री सरयू राय ने एक इंटरव्यू के दौरान मीडिया द्वारा पुछे गये सवाल के जवाब में साफ तौर पर कहा कि अगर अमरप्रीत सिंह काले चुनाव लड़ेंगे तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।

उन्होंने कहा कि-

मैं अडिग नहीं हूँ ,कि मैं चुनाव लड़ूंगा। इस बारे में मैंने काले को कहा है। यदि कोई बढ़िया उम्मीदवार जिसमें कोई अहंकार नहीं हो। जो क्षेत्र की जनता से जुड़ा हुआ हो। यदि ऐसा उम्मीदवार सामने आता है तो मैं उसके साथ हूँ, मैं अडिग नहीं हूँ। 

 समय बीतता गया और परिस्थितियां बदलती गयीं। एक समूह आया जो चुनाव लड़ना चाहता है। हमने उनसे भी वही बात दोहरायी कि मैं अडिग नहीं हूँ

श्री सरयू राय ने कहा कि मैं अपने 5 साल के काम संतुष्ट हूँ। क्षेत्र की जनता खुश है, और मैं उनका आभारी हूँ। और लोगों ने जो भरोसा हम पर किया, और उनकी जो उम्मीदें हमसे थीं, हम उसपर खरे उतरे यही हमारा लक्ष्य है। मैं किसी भ्रम में नहीं हूँ।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp