पोटका : ग्राम निर्माण परिषद के संस्थापक डा० हरिवंश लाल के पावन स्मृति में कम्बल वितरण किया गया । ग्राम निर्माण परिषद के प्रधान कार्यालय पर नवानी पंचायत की वर्तमान मुखिया श्रीमती रामशीला देवी , सरपंच श्री राम गुलाम मंडल, पूर्व मुखिया श्री विश्वनाथ कामत एवं परिषद के मंत्री श्री बाबूजी साह के हाथो अस्सी असहाय एवं जरुरत मंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। वितरण का सुभारंभ श्रीमती रामशीला देवी के हाथो पूर्वाह्न दस बजे प्रारंभ हुआ जो अपराह्न दो बज कर चालीस मीनट तक चला। जोरो के ठंढ के बीच यह कंबल वितरण प्रदिप्तअलाव की तरह सुखदायी था।कंबल पाने वाले के चहरे पर विजयी मुस्कान था ,मानो वे ठंढ को हरा चुके होँ
