पोटका:  विधायक संजीव सरदार ने क्षेत्र के तीन स्वास्थ्य केंद्रों को चार आक्सीजन कंसन्ट्रेटर का किया वितरण

पोटका:  विधायक संजीव सरदार ने शुक्रवार को क्षेत्र के तीन स्वास्थ्य केंद्रों(नर्सिंग होम) को चार आक्सीजन कंसन्ट्रेटर वितरण किया। विधायक द्वारा लतीपूर्ण हेल्थ केयर हल्दीपोखर, प्रिया हेल्थ केयर तथा भारत सेवाश्रम संघ दांबाकी स्वास्थ्य केंद्र को यह उपकरण दिया। मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के गंभीर मरीजों के लिए सहज रुप से आक्सीजन उपलब्ध कराने हेतु यह प्रयास किया गया है। कई मामलों में देखा गया है कि ग्रामीण क्षेत्र के निजी नर्सिंग होम में आक्सीजन नहीं रहने से गंभीर रोगी को परेशानी का सामना करना पड़ता था।

उन्होंने कहा कि ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर हवा से नाइट्रोजन को अलग कर ऑक्सीजन की अधिकता वाली गैस को बाहर निकालता है। इसका इस्तेमाल ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीज कर सकते हैं। इस मशीन से नीबुुलाईजेशन भी किया जाएगा। इस अवसर पर डा.सुकान्त सीट,रोबीन महाराज, डा.डी सी मुर्मू, डा.मूनूराम हांसदा, डा.रतन बोदरा, डा.कुमारेश चंद्र भकत,बबलू चौधरी, भोला शंकर गोप,उप मुखिया ओमप्रकाश गुप्ता,देव पालित,शुभम बोस,दीपक सरदार, लालटु दास सहित एएनएम व अन्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp