पोटका : केरुआडूंगरी पंचायत के धोडंगा एवं यूसील प्रबंधन के बीच एक बैठक का किया गया आयोजन

पोटका : केरुआडूंगरी पंचायत के धोडंगा एवं यूसील प्रबंधन के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यूसील के पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि, मजदूर प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि धो डंगा ग्रामवासियो के सभी मुददा को यूसील प्रबंधन यथाशीघ्र मसौदा तैयार कर राज्य सरकार को भेजेगी। जो भी भू विस्थापित एवं मृत्यु संबंधित के मामले में लंबे त्रुटि रह गए है उसे फार्म अप्लाई करने के बाद जांचोपरांत 15 दिनों के अंदर यूसील कार्रवाई करेगी।  माइन्स में लोकल रोजगार के लिए स्थानीय को प्राथमिकता दिया जाए। धो डंगा स्कूल को सीएसआर के तहद जिरन्नोधार की जाए। ब्लास्टिंग के दौरान ग्रामीण के घर के नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। बैठक में जी एम चंचल मन्ना, डीजीएम राकेश कुमार, पर्सनल संजीव कुमार, मुखिया कान्हू मुर्मू, मांझी बाबा संग्राम टुडू, मजदूर नेता संग्राम बेसरा, जैक टुडू, विक्रम टुडू, रामचंद्र हेम्ब्रम, दुल मुर्मू आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp