पोटका: जमशेदपुर के सांसद विधुत वरण महतो ने प्रखंड के कालिकापुर स्थित बागान रोड में फीता काटकर जय गुरु नरसिंग होम का किया उद्घाटन

पोटका: जमशेदपुर के सांसद विधुत वरण महतो ने प्रखंड के कालिकापुर स्थित बागान रोड में फीता काटकर जय गुरु नरसिंग होम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता उपेंद्र नाथ सरदार, खेला राम महाली, होपना महाली, असीम कुमार गोप, जसवंत महतो अनूप पटनायक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। सांसद श्री महतो ने मौके पर कहा कि इस क्षेत्र में एक अच्छे नरसिंग होम की आवश्यकता थी। जिसकी आज भरपाई की गई। यहाँ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में सरकारी अस्पताल की कमी खल रही थी। जिसे आज भरपाई किया गया। अस्पताल  एक्सरे, ईसीजी, पैथो जांच आदि की भी सुविधा मिलेगी। मौके पर नरसिंग होम के संचालक असीम कुमार गोप, अनिल कांति भकत, बिमल चंद्र भकत, संजीव भकत, सोमनाथ पाल, राधकांटो पाल आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp