पोटका  प्रखंड के 130 जन वितरण प्रणाली दुकानदार, महिला समूह व एसएसजी ग्रुप 1 जनवरी 2024 से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

पोटका: प्रखंड के 130 जन वितरण प्रणाली दुकानदार, महिला समूह व एसएसजी ग्रुप 1 जनवरी 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। इस संबंध फेयर प्राईस शाप डीलर्स एशोसिएशन प्रखंड कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष उत्पल बोस के अगुवाई में बुधवार को बीडीओ, सीओ व एमओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि एशोसिएशन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक कई बार धरना प्रदर्शन कर मांगपत्र दिया गया लेकिन मांगो पर ध्यान नहीं दिया गया। 

हमारी मांगो में समय पर नेट सर्वर नहीं,2022 तक के पीएमजीकेएवाई बितरित कर दिए गए अनाजों के कमीशन का भुगतान नहीं एनएफएसए में अग्रिम भुगतान का नियमन होने के बावजूद कमीशन प्राप्त करने कमीशनखोरी बर्दाश्त नहीं, तथा घटिया ई भार मापक यंत्र देकर जविप्र दुकानदारों से रिपेयरिंग के नाम पर नाजायज वसूली करने पर रोक लगाना शामिल है। इस अवसर पर जविप्र दुकानदार आनवर अली, जितेंद्र गुप्ता,प्रणय खंडायेत, बिष्णुदेव प्रसाद, राखोहरि सीट,बंकेश सीट,चितरंजन सीट,सीतू मंडल,सहित महिला समिति दुकानदारों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। 

 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp