पोटका : आदिवासी भूमिज समाज स्वशासन व्यवस्था के नेतृत्वकर्ताओं का दो दिवसीय परिचय सम्मेलन संपन्न


पोटका। पर्यावरण चेतना केंद्र सिग्दी में आदिवासी भूमिज समाज स्वशासन व्यवस्था के नेतृत्वकर्ताओं का दो दिवसीय परिचय सम्मेलन शुरू हुआ। विद डिरी झंडा के उत्तोलन तथा स्वतंत्रता सेनानी बीर सुबल सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। कार्यक्रम में कोल्हान प्रमंडल के तीनो जिला सहित ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल के ग्राम प्रधान, नया, दाकूआ, पाणिग्रही, दीगड़, घटवाल, पाई घटवाल, जानबूरु, पीड़ नामा, कुशम देवड़ी आदि उपस्थित थे। पूर्व में जिन्हे इन पदों से सुशोभित किया गया था उनका पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था क्या था, वर्तमान में क्या है तथा धीरे धीरे परंपरा का हनन कैसे हुआ आदि पर आए हुए प्रतिनिधियों ने विस्तार से चर्चा किया। इस सम्मेलन में मनोरंजन सिंह, नयन सिंह, नजीर सरदार, वृहस्पति सरदार, जय सिंह सरदार, रत्न सिंह, मोकरो सरदार, धनंजय सरदार, नवीन चंद्र सिंह, सानू सरदार आदि प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के आयोजन में सिद्धेश्वर सरदार, हरीश सिंह भूमिज, जयपाल सिंह सरदार, अनिता सरदार, गौरी सरदार, शुभंकर सिंह, जयंती सरदार, शत्रुघ्न सरदार का सराहनीय योगदान है।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp