बहरागोड़ा : सर्विस सेंटर में काम समाप्त कर घर जा रहा युवक की अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हुई मौके पर मौत

बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के माटियाल चौक के समीप एनएच 49 पर मंगलवार की दोपहर को अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई। ततपश्चात स्थानीय लोगों ने बहरागोड़ा पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर बहरागोड़ा सीएचसी में लाकर शव का पंचनामा किया तथा पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक खंडामौदा गांव के हरिजन टोला निवासी शिबू कालिंदी (उम्र 21) सड़क किनारे किसी सर्विस सेंटर में गाड़ी धोने का काम करता था। वह अपना काम समाप्त करके पैदल अपने घर जा रहा था। तभी अचानक से किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर परिजन रोते बिलखते हुए सीएचसी पहुंचे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp