Potka : आदिवासी भूमिज समाज और विद दिरी झंडा दिवस संचालन समिति के तत्वाधान में सोहदा में मिलन समारोह सह बनभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, सांस्कृतिक , रोजगार एवं सामाजिक विकास पर परिचर्चा किया गया जिसमें वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। आदिवासी भूमिज समाज के सलाकार सिधेश्वर सरदार ने कहा कि झारखंड राज्य का 23 वर्ष बीत जाने के बाद भी भूमिज जाति को जन जाति के श्रेणी में नही दिया गया है जो दुख की बात है। उन्होंने भूमिज समुदाय के लोगो से अपील किया कि परिवार के समृद्धि के लिए उन्नत खेती करें। ताकि कम से कम दो साल का अनाज घर मे जमा हो सके। इसके अलावा विभीषण सामद, शत्रुघ्न सरदार, सुरेश सरदार, शुभंकर सिंह आदि ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर मनोरंजन सिंह, बूढ़ेश्वर सरदार, मनोज सिंह, लखविन्द्र सरदार, गुड़ी सरदार, जयंती सरदार, अनिता कुमारी, बेहुला सिंह आदि उपज़ठिठ थे।
