पोटका के तारा पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा का आयोजन: ज्ञान की देवी की पूजा अर्चना के साथ बच्चों ने सरस्वती वंदना गाए!

पोटका स्थित तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता के प्रांगण में पूरे हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा मनाई गई। सर्वप्रथम ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। सभी ने देवी सरस्वती मां को पुष्प अर्पित किए। शिक्षिकाओं एवं बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना गाए गए। इसके उपरांत सभी के बीच प्रसाद को बांटा गया। इस मौके पर स्कूल के सलाहकार डॉ अरविन्द कुमार लाल, डायरेक्टर पूनम लाल प्राचार्य कमलेश मिश्र, शिक्षक अंबुज प्रमाणिक, संगीता सरदार,संगीता पाल, नमिता सरदार,सुषमा भकत,शिल्पा बारिक, वर्षा मिश्रा ,पानमुनी भुमिज, मनीषा नामता, निकिता गोप,झुनू राणा,मिहिर गोप अर्जुन झा, दुर्गा प्रसाद दास, जस्मीन मुर्मू, दुलमी हांसदा एवं बच्चे भी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp