पोटका : जमशेदपुर के पूर्व सिविल सर्जन डॉ अरविन्द कुमार लाल ने डायमंड जुबली समारोह मे  विदेश से आए हुए  पुराने स्टुडेंट को अपने आवास पर में मिले , कॉलेज समय के बातों पर आपस में किए चर्चा

पोटका प्रखंड के अंतर्गत हरिवंश नगर हाता स्थित में जमशेदपुर के पूर्व सिविल सर्जन डॉ अरविन्द कुमार लाल ने डायमंड जुबली समारोह मे  विदेश से आए हुए  पुराने स्टुडेंट को अपने आवास पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर एम जीएम में विद्यार्थी जीवन घटे हुए गतिविधियों को आपस में चर्चा किए और यादगार पल अपने अपने रुप में एक दूसरे के समाने चर्चा किए। इस विदेश से आए हुए चिकित्सक को सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर डॉ साहिर पाल, डॉ जी सी मांझी डॉ प्रभात सिन्हा, डॉ संजीव प्रसाद, डॉ दीपा प्रसाद, डॉ गीता गुप्ता, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ शंशाक मेहरोत्रा, डॉ निपेंद्र सिंह, डॉ संजय सिंह, डॉ आई बी सिंह, डॉ रंजना सिन्हा, डॉ इंद्रजीत सिन्हा, डॉ सुनील कुमार, डॉ नील रत्न सिन्हा, डॉ प्रभात शर्मा, डॉ रानू सिंह, डॉ जवाहर पटेल, और डॉ जीवेश्वर सिंह आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp