POTKA : प्रखंड के तेंतला पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुड़ी में अध्ययनरत छात्रा शिवानी गोप का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय बालिकुड़िया, बहरागोड़ा में कक्षा छह में नामांकन हेतु चयन हुआ है। शिवानी गोप की इस सफलता पर पंचायत के मुखिया अमृत माझी ने गुरुवार को छात्रा के कांवराडीह, तेंतला आवास जाकर उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि जेएनवी विद्यालय में नामांकन के लिए चयनित शिवानी की सफलता पोटका प्रखंड के एक सुखद समाचार की तरह है। उन्होंने शिवानी का उत्साह बढ़ाते हुए आगे और बेहतर रिजल्ट लाकर समाज गांव और देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर छात्रा के पिता अशोक गोप, मां रुपा गोप, धनपति गोप, लक्ष्मण गोप,अरुण महतो, संतोष गोप,पुष्पजीत गोप,समरजित गोप,विजय गोप सहित अन्य उपस्थित थे।
