पोटका: आत्मनिर्भरता और स्वाबलंबन की शिक्षा देने के उद्देश्य से आज पोटका, टाटा-हाता मेन रोड स्थित रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विद्यार्थियों को मशरुम की खेती की विधि और तरीकों की जानकारी दी गई. इस कार्य में बीएड डिग्री और डीएलएड के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. इस दौरान कृषि विशेषज्ञ प्रकाश सिंह ने मशरूम के प्रयोग और इसकी खेती से संबंधित सभी तरह के कार्य और सावधानियों के बारे में बारीकी से सभी विद्यार्थियों को जानकारी दी. महाविद्यालय के परिसर में नेट लगाकर दो सहायिकाओं की उपस्थिति में सारी तैयारी की गई.
इस कार्य में बीएड के विद्यार्थी किरण, वैशाली, विभुका, पूनम ,सुनैना, शालू, जयंती, राजीव, सुनीता, वसुंधरा, लीना, साइका और डीएलएड के रोहित, प्रिया, विजयलक्ष्मी, अनीता, अन्नपूर्णा ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ कल्याणी कबीर ने कहा कि इस तरह की पहल बहुविषयक शिक्षा की अवधारणा को मजबूत करती है. सचिव गौरव कुमार बचन ने भी कहा कि पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ इस तरह की व्यावहारिक शिक्षा भी आज के युग में जरूरी है.
इस अवसर पर बीएड विभाग के प्राचार्य डॉक्टर संतोष कुमार, एनएसएस पीओ डॉ भूपेश चंद्र, डॉ सतीश चन्द्र, डॉ दिनेश यादव, व्याख्याता सुमनलता, व्याख्याता जयश्री पंडा, व्याख्याता अमृता सुरेन, व्याख्याता रश्मि लुगून, व्याख्याता मंजू गागराई, व्याख्याता ऐश्वर्या कर्मकार, व्याख्याता बबीता कुमारी, व्याख्याता शीतल कुमारी भी उपस्थित रहे.
