POTKA : आदिम भूमिज मुंडा समाज कल्याण समिति बुनुडीह की एक बैठक हरिणा में हीरो सिंह सरदार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।इस बैठक में आगामी 11 अप्रैल को हरिणा दिशुम जायरा थान में होने वाले दीशुवा हादी बोंगा(सरहुल) के तैयारी के बारे में विशेष रूप से चर्चा किया गया। बैठक में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष में सरहुल पूजा धूमधाम से आयोजन करने का निर्णय लिया गया एंव इसके लिए उपस्थित सभी सदस्यों को सरहुल पूजा की तैयारी को लेकर जिम्मेदारी पूर्वक जुट जाने का निर्देश दिया गया। दिशुम सरहुल में ओड़िशा, बंगाल एंव झारखंड के विभिन्न जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं का किसी भी तरह का कठिनाई नही हो इसके लिए विशेष रूप से तैयारी करने का निर्णय लिया गया। सरहुल के सफल आयोजन के लिए लोगों में अलग अलग जिम्मेवारी सौंपा गया जिसमें पूजा सामग्री की व्यवस्था करने का जिम्मेदारी हीरो सिंह सरदार व अवित्र सरदार को दिया गया है। नाया एंव देवरी (पुजारियों) की लिस्ट बनाने की जिम्मेदारी राम पाचरी व भीमसेन सांडी को दिया गया है। साफ सफाई की जिम्मेदारी मनोज सरदार को दिया गया है। सरहुल में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए कमिटी के 150 वोलेंटियर तैनात रहेंगे।सरहुल में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए उत्तम भोजन का प्रबंध किया जाएगा। कमिटी की अगली बैठक आगामी 8 अप्रैल को रखा गया है। इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मुखिया सुशील सरदार,सोमनाथ काऊरी,मनोज सरदार,अवित्र सरदार,ग्राम प्रधान बुद्धेश्वर सरदार,कोकिल सरदार,राजेश सरदार,प्रयोग सरदार,संदीप बारदा,पिन्टू सिंह सरदार,पीयूष जाढू ,अजय डोंडा,अर्जुन सरदार,महेश्वर सरदार,गोपाल डोंडा,बंकिम चंद्र सरदार,राम पाचरी आदि समेत कई लोग उपस्थित थे।
