पोटका : महिलाओं की समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान, अंचल अधिकारी निकिता बाला की पहल!

पोटका। सच ही कहा गया है की एक महिला जितना दूसरे औरत के दर्द को समझेगी उतना एक पुरुष नहीं। पोटका प्रखंड के सोहदा पंचायत में आज बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कारक्रम आयोजित किया गया था। पोटका के तेज तर्रार महिला अंचल अधिकारी निकिता बाला के देखरेख में कार्यक्रम संचालित किया जा रहा था। पंद्रह बीस के संख्या में महिलाओं को एक ही जगह फर्श पर बैठी देख वह भी कुर्सी छोड़ उनके बीच जाकर फर्श पर बैठ गई। बस क्या था। महिलाओं को लगा की अपनो ने अपने को गले लगाया। कुछ महिलाओं को मैया योजना की राशि बैंक का आई एफ सी कोड गलती होने के कारण उनके खाते में नहीं पहुंचा था। सीओ निकिता बाला ने तुरंत ही संबंधित पदाधिकारी से संपर्क कर समस्या को दूर किया। जिसके फलस्वरूप उन्होंने महिलाओं को शाम तक उनके खाते में राशि जमा होने की बात बताई। यह दृश्य देखकर लोगों में चर्चा होने लगा की ऐसे होता है काम तथा सरकार आपके द्वार में ऑन स्पॉट होता है काम।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp