जमशेदपुर : आज गोविंदपुर के जनप्रतिनिधि मुखिया समिति सदस्य एवं भाजपा नेता विमल बैठा, संजय सिंह,अजय कुमार सिंह, सुनीत शाह, विभा सिंह, पिंकी सिंह, आर्या देवी, संगीता देवी एवं गीरबाला देवी द्वारा उपायुक्त महोदय जी को ज्ञापन सौंपा गया। गोविंदपुर डिस्पेंसरी रोड से राम मंदिर की सड़क की स्थिति पूर्णत जर्जर हो गई है पूरा सड़क में गड्ढे हो गए है जिस वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसको लेकर आज प्रतिनिधि मंडल डीडीसी साहब से मुलाकात की और उनको सारी बातों से अवगत कराया साथ ही दुर्गा पूजा आने वाला है उसे सड़क पर पपरिचालन बहुत तेजी से होता है पहले गोविंदपुर में वहां स्थित प्लांट टाटा पावर, स्टील स्ट्रिप्स एवं न्यूवॉको द्वारा सड़कों को मरम्मत कराया जाता था परंतु अभी नहीं हो पा रहा है डीडीसी साहब ने जल्दी प्लांट वालों से वार्ता करने का आश्वासन दिया है जल्द ही सड़क का मरम्मत किया जाएगा जिससे दुर्गा पूजा में कोई अनहोनी एवं दुर्घटना ना घटे ।
