पोटका: हूल दिवस के अवसर पर विधायक संजीव सरदार, पूर्व विधायक मेनका सरदार, सिविल सर्जन जुझार मांझी ने वीर शहीदों को किया नमन


पोटका: पोटका प्रखंड के धोलाडीह में शुक्रवार को सिदो कान्हू चाँद भैरव सोसायटी सह टाटा स्टील फाउंडेशन के तत्वाधान में  168 वा वीर शहीद सिदो कान्हू हूल दिवस सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी वीर शहीदों की शौर्य गाथा और बलिदान को याद किया गया। साथ ही  इस अवसर पर रक्त दान शिविर, नृत्य व संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मौके पर अतिथि के रूप में पोटका के विधायक संजीव सरदार, पूर्व विधायक मेनका सरदार, सिंहभूम पूर्वी के सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने वीर शहीद सिदो कान्हू के प्रतिमा पर माल्यर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजो के खिलाफ आंदोलन करने वाले सिदो कान्हू, चांद भैरब, फूलो झानो ने जल जंगल जमीन की रक्षा कर अपने जीवन की आहुति दे दी। इस बलिदान को हम भुला नही सकते।

24 लोगो ने किया रक्तदान

एसके सीबी सोसायटी धोलाडीह तथा सदर अस्पताल के संयुक्त सहयोग से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 24    लोगो ने रक्तदान किया।  विदित हो की सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी इसी गांव के निवासी है। उन्होंने अपने गांव के कुछ मौलिक समस्याओ की ओर ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने कहा कि गांव में सामुदायिक भवन, पेय जल के लिए पाइप लाइन तथा सार्वजनिक शौचालय के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में सोसायटी के अध्यक्ष मोटका मुर्मू, सचिव रोबिन मुर्मू, कोषाध्यक्ष दिनेश टुडू, नायके बाबा रतन बास्के, मांझी बाबा राम चन्द्र बेसरा, चैतन्य हरीराम, बुधराम मांझी, मुनि राम, सुकदेव सर, मंगल, देवानंद, टीकाराम, सुंदर मोहन ने अपना योगदान दिया । 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp