पोटका : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के सौजन्य से ग्राम प्रधान सुकदेव राय के तत्वाधान में 25 जरूरमंद लोगो के बीच कम्बल वितरण किया गया

पोटका प्रखंड के बंसिला गांव में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के सौजन्य से ग्राम प्रधान सुकदेव राय के तत्वाधान में पोटका मंडल  भाजपा महामंत्री गांधी मार्डि के हाथो 25 जरूरमंद लोगो के बीच गरीब तथा असहाय लोगों के बीच ठंड से निजात पाने के लिए कम्बल वितरण किया गया । इस मौके पर लक्ष्मण हेंब्रम, लालतू दास ,वॉर्ड सदस्य छिता माझी  के साथ गांधी मार्डी, गंगाधर सिंह, कमलाकांत भकत ,धनेंनजय सिंह, जयदेव राय, आदि उपस्थित थे 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp