मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पोटका प्रखंड के लिए कल शुक्रवार को डिग्री कालेज का देंगे सौगात

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पोटका प्रखंड के लिए कल शुक्रवार को डिग्री कालेज का सौगात देंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार 11.40 बजे हैलिकॉप्टर से पोटका पहुंचेंगे। उनका हैलिकॉप्टर पोटका भूषण कंपनी के पास मैदान में बने हैलिपैड पर उतरेगा तथा यहां से सड़का मार्ग से प्रखंड कार्यालय के पीछे फुटबॉल मैदान कार्यक्रम स्थल आएंगे। मुख्यमंत्री द्वारा मंच से ही डिग्री कालेज निर्माण का आनलाइन शिलान्यास करेंगे। तदुपरांत सभा को संबोधित कर परिसंपत्तियों वितरण भी करेंगे। अंत में मुख्यमंत्री 50 वर्ष वाली नए महिला पेंशन धारकों को पेंशन स्वीकृत पत्र का वितरण भी करेंगे। मुख्यमंत्री पोटका से सड़क मार्ग द्वारा ही बड़ा भूमरी गांव जाएंगे। यहां नवकुंज हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ कर कार्यक्रम में शामिल होंगे। बड़ा भूमरी से वापस पोटका हैलिपैड स्थल आकर चाकुलिया के लिए उड़ान भरेंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने उपायुक्त ने पदाधिकारी व कर्मचारियों को दिए निर्देश 

मुख्यमंत्री के शुक्रवार को पोटका दौरा को सफल बनाने हेतु उपायुक्त अनन्या मित्तल ने पदाधिकारियों संग कार्यक्रम स्थल में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया। उन्होंने सभी मातहतों को शिडयूल की जानकारी दी एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हैलिपैड सेक्टर, पार्किंग सेक्टर,मंच संचालन, मुख्यमंत्री का स्वागत, ग्रामीणों का कार्यक्रम स्थल में बैठने, शांति बनाए रखने, ग्रामीणों का भोजन सहित सभी व्यवस्थाओं को सफलीभूत करने हेतु टास्क दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को सफल बनाना मुख्य ध्येय है। इस अवसर पर धालभूम एसडीएम पारुल सिंह, परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी, एडीएम अनंत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, डीटीओ धनंजय कुमार, बीडीओ अभय द्विवेदी,सीओ निकिता बाला, डूमरिया बीडीओ चंचला कुमारी,मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत, जादूगोड़ा इंस्पेक्टर ,पोटका थाना प्रभारी समीर उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp