पोटका : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में नहीं पहुंचे बीडीओ सीओ, विधायक ने की डीसी से शिकायत

पोटका :  पोटका प्रखंड के चाकड़ी पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पोटका के बीडीओ तथा सीओ अनुपस्थित रहे। विधायक द्वारा उपायुक्त को शिकायत करने के बाद वे चार घंटा बिलंब से कार्यक्रम में चाकडी पहुंचे। बताया जाता है की चाकङी पंचायत की ओर से आज शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित था। जहां पर पोटका विधायक संजीव सरदार अतिथि के रूप में उपस्थित थे। पोटका के बीडीओ अभय कुमार दिवेदि तथा सीओ निकिता बाला इस कार्यक्रम में अनुपस्थित रही। विधायक द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन से लेकर परिसंपत्ति का वितरण के समय दो बजे तक दोनो पदाधिकारी गायब रहे। तब विधायक ने इसकी शिकायत उपायुक्त मंजू नाथ भजंत्री से की। उपायुक्त को शिकायत करने के बाद बीडीओ चाकड़ी कार्यक्रम में पहुंचे। विधायक संजीव सरदार ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव से भी की जाएगी।  

खबरें और भी हैं...

Whatsapp