पोटका: छात्राओं को मिला पर्यावरण अनुकूल प्रोजेक्ट बाला रियूजेबल सैनेटरी पैड का उपहार


पोटका:  प्रखंड के उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय चाकड़ी में कार्यशाला आयोजित कर किशोरियों को माहवारी स्वास्थ्य, जेंडर समानता व समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों से बचाव हेतु जागरूक किया गया।

किशोरियों को प्रेरित करते हुए पैडमेन तरुण कुमार ने बताया की समाज में  आज भी कई धारणाएं व कुरीतियां व्याप्त है, जो महिलाओं को आगे आने से रोकती है। स्कूल कॉलेज आकार शिक्षा ग्रहण कर रही किशोरियां समाज में महिलाओं से जुड़ी कई धारणाओं को बदलने में बड़ी भूमिका निभा सकती है। हम सभी यह संकल्प ले की हम अपने शिक्षा के राह में आने वाले हर एक बाधा का डटकर सामना करेंगे। स्वास्थ्य के प्रति व महिलाओं से जुड़ी कुरीतियों का जागरूकता के माध्यम से बदलाव लाएंगे। माहवारी के समय सैनेटरी पैड का इस्तेमाल, किशोरियों महिलाओं के लिए संतुलित तिरंगा भोजन का महत्व व समाज में बालक बालिका समानता पर विस्तार से बात की गई। 

कार्यशाला के दौरान ज्यादातर ग्रामीण किशोरियों ने माना की पैसों की कमी के कारण हर महीने सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल होता है। बच्चियों के इस समस्या का निदान विद्यालय के सभी बच्चियों को पर्यावरण अनुकूल प्रोजेक्ट बाला रियूजेबल सैनिटरी पैड किट का उपहार देकर किया गया। किट में तीन रियूजेबल पैड शामिल है। जिनका इस्तेमाल बच्चियां बार बार धोकर लगभग 2 साल तक कर सकती है। कोल्हान के विभिन्न विद्यालयों व गांवो में लगभग 90 छोटे बड़े कार्यशालाए आयोजित कर 5100 बच्चियों व महिलाओं तक पर्यावरण अनुकूल सैनिटरी पैड की सहायता निश्चय व प्रोजेक्ट बाला के द्वारा पहुचाई गई है। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp