पूर्वी सिंहभूम : नारदा  पंचायत अंतर्गत ढेंगम बिरसा ट्राइबल स्कूल ढेंगाम में नितारा फाउंडेशन के द्वारा एक दिवसीय दांत जांच चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

पूर्वी सिंहभूम : नारदा  पंचायत अंतर्गत ढेंगम बिरसा ट्राइबल स्कूल ढेंगाम में नितारा फाउंडेशन के द्वारा एक दिवसीय दांत जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.  स्पाउंशर बाय नेलसन ग्लोबल कंपनी चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार गुप्ता ने बच्चों को जांच किया एवं अपने दांतो को कैसे सुरक्षित रखें इसकी जानकारी दिए एवं 122 बच्चो के बीच टूथब्रश, टूथपेस्ट, टांग क्लीनर दिया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य श्रीमति सविता सरदार, भाजपा के जिला मंत्री मनोज कुमार सरदार, स्कूल के संचालक रंगलाल महतो, प्रकाश सरदार, विशाल खंडोवाल,समीर सरदार एवं नितारा फाउंडेशन के अमित कुमार, त्राकेश्वर महतो, कमल कुमारी, राज लोहार, बादल लोहार,रमेश अंघोत्री,सुष्मिता दास मुख्य रूप से उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp