पोटका :  तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में मनाया गया हिंदी दिवस

पोटका: 14 सितंबर  तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य कमलेश मिश्र ने कहा कि हिंदी दिवस के अवसर पर, हमें अपनी मातृभाषा के प्रति समर्पित रहना चाहिए. हमें इसे सीखना, उसका सदुपयोग करना, और उसका संरक्षण करना चाहिए. हमें हिंदी की बढ़ती उपयोगिता को समझना चाहिए, ताकि हम अपने विचारों को सही ढंग से व्यक्त कर सकें.इस अवसर स्कूल के शिक्षक अंबुज प्रमाणिक,सपन पात्र, मंटु पुरान, अर्जून झा ने भी हिंदी दिवस पर अपने- अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक अंबुज प्रमाणिक,सपन पात्र,मंटु पुरान,अर्जून झा शिक्षिका बबिता टुडू, संगीता सरदार,निकिता गोप, संगीता पाल, पानमुनी भुमिज एवं जसमीन मुर्मू आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp