भारी वर्षा के बाद भी पोटका स्टेडियम में परिवर्तन यात्रा के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी

पोटका प्रखंड के जुड़ी स्टेडियम में कल 24 सितंबर को होने वाले परिवर्तन यात्रा के विशाल जनसभा के निमित निर्माणाधीन पंडाल भारी वर्षा व हवा से गिर जाने के बाद देर रात्रि पंडाल का युद्ध स्तर पर दोबारा निर्माण कर कार्यक्रम की तैयारी किया जा रहा है। देर रात्रि पंडाल निर्माण कार्य का जायजा लेते  पूर्व विधायक श्रीमति मेनका सरदार , पोटका के वरिष्ठ भाजपा नेता जिला मंत्री  मनोज राम, गणेश सरदार, चंद्र शेखर गुप्ता , पिंटू शारंगी , युवा नेता जदुपति गोप, करणवीर गोप, तापस गोप आदि शामिल रहे। परिवर्तन  रैली में कर्मवीर सिंह, बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, शशांक राज, तेजस्वी सूर्य, नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, चंपई सोरेन, अमर बावरी आदि नेता मुख्य रूप से भाग लेंगे।

खबरें और भी हैं...