हाता: कल दिनांक 15 अगस्त 2023 को तेतला, टाटा - हाता मेन रोड स्थित डेटन इंटरनेशनल स्कूल परिसर में 76 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया l कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक मौजूद थे l स्वतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कई देशभक्ति एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए l वही, अतिथियों द्वारा झंडा तोलन किया गया l स्कूल के सचिव ने अपने संबोधन में स्कूल के क्रियाकलाप एवं आगामी योजनाओं से अवगत कराया l उन्होंने कहा कि डेटन इंटरनेशनल स्कूल एक इनोवेटिव स्कूल के रूप में विकसित किया गया है जहां पारंपरिक शिक्षा के अलावा स्किल पर खासा जोर दिया जा रहा है, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पारंपरिक शिक्षा का महत्व लगभग समाप्त हो जाएगा, जिसके पास स्किल होगा, वही अस्तित्व में रहेगा l
उन्होंने बताया कि डेटन इंटरनेशनल स्कूल में स्पोर्ट्स पर भी विशेष ध्यान दिया गया है l जल्द ही हॉकी अकादमी का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा और यह अकादमी झारखंड हॉकी एसोसिएशन से संबंध होगा l कार्यक्रम का संचालन स्कूल के शिक्षिका नेहा रीना टोपनो के द्वारा किया गया l कार्यक्रम में अतिथि के रूप में झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष जयपाल सिरका, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी सदानंद हेंब्रम, केंद्रीय विद्यालय के पूर्व शिक्षक गणेश मुर्मू एवं तेतला पंचायत के ग्राम प्रधान शत्रुघ्न सरदार के अलावा स्कूल के चेयरपर्सन डॉ वासवी किड़ों, उपाध्यक्ष बैद्यनाथ मांडी, सचिव बसंत तिर्की, कोऑर्डिनेटर मुनमुन तिर्की, शिक्षिका झूमा सरकार, मनीषा करूवा, नेहा रीना टोपनो, अनीता पांडे एवं सहयोगी सोमवारी मुर्मू अनिल सरदार शरद कालिंदी बबलू पूर्ति इत्यादि मौजूद थे l
