पोटका : आदिम भूमिज मुंडा समाज कल्याण समिति के द्वारा जुड़ी दरबार टाड़ी में दिशुम माघ बुरु पूजा का सोमवार को किया गया आयोजन

पोटका। आदिम भूमिज मुंडा समाज कल्याण समिति के द्वारा जुड़ी दरबार टाड़ी में दिशुम माघ बुरु पूजा का आयोजन सोमवार को किया गया । प्रथम पाली में पूजा अर्चना नाया क्रमशः  दइबू सरदार,मंगला सरदार, जितेन सरदार,बलदेव सरदार सहित अन्य के द्वारा गया। पूजा अर्चना कर क्षेत्र के लिए सुख, शांति और समृद्धि मांगा गया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युतवरण महतो उपस्थित थे। मुख्य अतिथि का पारंपरिक ढंग से पैर धोकर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि ने मौके पर कहा कि माघ बुरु पूजा पूर्वजों द्वारा शांति हेतु किया जाता रहा है। आदिवासी समुदाय सदैव प्रकृति के पुजारी के रूप में स्वयं को स्थापित किया है। प्रकृति को बचाने में आदिवासी समुदाय का अहम योगदान रहता है। कार्यक्रम में भूमिज मुंडा समाज के प्रथम श्रेणी से मैट्रिक, इंटर, स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मेजोगोड़ा,पुखुरिया ,समरसाई, रोलाडीह,मुनगाडीह,हाकाई सहित अन्य गांवों से आए महिला पुरुष ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर मनोरंजन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मेनका सरदार, सांसद प्रतिनिधि उपेंद्रनाथ सरदार, गणेश सरदार, मनोज कुमार सरदार, सावित्री सरदार, समिति के अध्यक्ष दिनेश सरदार,सचिव धीरेंद्र नाथ सरदार, ग्राम प्रधान भीमसेन सरदार, कालीदास सरदार,पुतुल सरदार,शिवजन सरदार, बिरेंद्र सरदार,गोपेन सरदार, सुधीर सरदार, रबींद्र सरदार सहित सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp