पोटका : पहले मजदूरों को अधिकार दे फिर प्लांट में कार्य शुरू करें : महावीर मुर्मू

पोटका : पोटका प्रखंड के जुड़ी पंचायत स्थित स्वाति उद्योग प्राइवेट लिमिटेड सीमेंट प्लांट समक्ष स्वाति उद्योग भूमिदाता संघर्ष समिति की ओर से समिति के अध्यक्ष पंकज गोप के अध्यक्षता में गेट मीटिंग(बैठक)किया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से समिति के संरक्षक झामुमो नेता महाबीर मुर्मू शामिल होकर भूमिदाताओं एवं मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा स्वाति उद्योग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भूमि दाताओं एवं मजदूरों के साथ मजदूरों के साथ धोखेबाजी किया है।  क्योंकि जब कंपनी बंद हुई तब ना कोई नोटिस दिया गया न ही मजदूरों को सेटलमेंट दिया गया। इसलिए जो भी व्यक्ति या कंपनी इस प्लांट को चलाना या लेना चाहता है उनको बता देना चाहते हैं कि पहले मजदूरों एवम भूमिदाताओं का अधिकार देना होगा तभी जाकर कोई भी कार्य प्लांट में कार्य करने दिया जाएगा।
इस अवसर पर जुड़ी पंचायत के मुखिया सुखलाल सरदार, पंचायत समिति सदस्य लाइसिंह सरदार , जादूपति गोप,  प्रयाग प्रमाणिक, अजय गोप, गोपेश्वर गोप, संतोष प्रमाणिक, करन राज प्रमाणिक, मनोज गोप, देवनाथ गोप, लखींद्र प्रमाणिक भीम सिंह सरदार समीर गोप मनोरंजन सरदार करुणा गोप, जगदीश गोप, लक्ष्मी गोप, राइसिंह, सरदार पप्पू उपाध्याय, मनोज तांती, करन कालिंदी आदि उपस्थित थे। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp