पोटका :अंचल अधिकारी निकिता बाला के निर्देश पर अतिक्रमणकारी ने स्वयं हटाया अतिक्रमण

पोटका। प्रखंड के हल्दीपोखर बाजार में व्यवसायी रुपेश अग्रवाल द्वारा सरकारी जमीन पर किए अतिक्रमण सीओ निकिता बाला के निर्देश पर सोमवार रात्रि को आंशिक रूप से हटा लिया गया है। इस मामले में भाजपा पोटका मंडल अध्यक्ष सुदीप डे द्वारा व्यवसायी रुपेश अग्रवाल द्वारा सरकारी जमीन अतिक्रमण करने एवं अतिक्रमण हटाने की मांग पंद्रह दिन पूर्व सीओ पोटका से किया गया था। मांग के आलोक में सीआई नवीन पूर्ति व अमीन हल्दीपोखर पहुंच कर अतिक्रमण की जांच किया एवं अतिक्रमण को सही पाया। सीओ ने रुपेश अग्रवाल को स्वंय अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया अन्यथा बीपीएलई के तहत कारवाई करने की बात कही। व्यवसायी रुपेश ने स्वयं पोकलेन मशीन से अतिक्रमण की जमीन को तोड़ कर कब्जा मुक्त किया। इधर इस संबंध में सुदीप डे ने कहा है कि रुपेश के द्वारा केवल अतिक्रमण किए आधी सरकारी जमीन से ही अतिक्रमण हटाया गया है। अभी भी सरकारी जमीन पर उसका कब्जा है। उन्होंने पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp