पोटका। पोटका विधान सभा के विधायक संजीव सरदार ने चालू सत्र में शून्य काल के माध्यम से सरकार से मांग किया है कि पोटका डुमरिया की जीवन रेखा माने जाने वाली कौवाली से हरिणा, भागा बांध होते हुए डुमरिया तक बन रही सड़क पिछले पांच वर्षों से अधूरा है। सड़क में बड़े बड़े गढ़े बन गए है। जिससे कि आये दिन दुर्घटनाये होती रहती है। बारिश के दिनों में सड़क तालाब में परिवर्तित हो जाती है। आम नागरिकों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही ही।
