टाटा हाता मेंन रोड स्थित डेटन इंटरनेशनल स्कूल, तेतला परिसर में करमा महोत्सव एवम हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया है l महोत्सव में झारखंड की संस्कृति एवं परंपरा के अनुसार स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणों द्वारा आयोजन किया गया था l कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों ने कर्मा पूजा एवं झारखंड की संस्कृति, परंपरा के बारे में जाना और नृत्य भी किया l कर्म पूजा के बारे में स्कूल की इंचार्ज मुनमुन तिर्की ने बच्चों को बताया कि झारखंड के प्रमुख त्योहारों में से एक करमा पूजा प्रकृति से जुड़ा हुआ पर्व है यह पर्व नई फसल एवं करम वृक्ष से संबंध रखता है l यह वृक्ष परिवार एवं समाज में सुख समृद्धि एवं शुभ संकेत का प्रतीक माना जाता है l इस दिन बहनें अपने भाइयों के लिए सुख समृद्धि एवं दीर्घायु की कामना भी करम देवता से करती है l यह पर्व हमें अच्छे कार्य करने के लिए भी प्रेरित करता है l यह पर्व हमें वृक्ष से जीवन का भी संदेश देता है l उन्होंने छात्र-छात्राओं को पेड़ पौधों के संरक्षण के बारे में भी प्रेरित किया l उन्होंने सभी बच्चों को कर्मा धर्मा की कहानी बताते हुए अच्छे मार्ग पर चलने एवं अच्छे इंसान बनने के लिए प्रेरित किया l बच्चों ने भी झारखंड के संस्कृति को जाना एवं नृत्य का खूब आनंद उठाया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के वाइस प्रेसिडेंट बैद्यनाथ मांडी, स्कूल की शिक्षिका झूमा सरकार, अनीता पांडे, सुचित्रा गुहा, शीलू रे, रिया मंडल, शिवचरण भगत, अनिल सरदार, शरद कालिंदी, सोमवारी मुर्मू , गोपाल भद्र इत्यादि उपस्थित थे l
