बहरागोड़ा : थाना प्रभारी ने विभिन्न पूजा पंडाल का किया औचक निरीक्षण, पूजा कमिटी को दिशा निर्देश

बहरागोड़ा प्रखंड के चौरूंगी, पाटपुर,इचडाशोल, राजलाबांध ,डमजुड़ी, चित्रेस्वर आदि स्थानों का रविवार को थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी ने दुर्गा पूजा पंडाल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दुर्गा पूजा सार्वजनिक कमिटी के साथ सरकारी गाइडलाइन को लेकर कोई बिंदुओं पर सुझाव दी। थाना प्रभारी ने बताया की दुर्गा पूजा इस बार धूम धाम के साथ मनाए,पूजा पंडाल के आगे प्रशासनिक अधिकारी का नंबर,थाना का नंबर, एसडीएम का नंबर, फायर ब्रिगेड का नंबर अवश्य लगाएं। हर पूजा पंडाल के आगे सीसी टीवी का निगरानी भी जरूरी है इसकी व्यवस्था पूजा कमिटी द्वारा की जाएगी। पूजा पंडाल के आगे सीसी टीवी कैमरा न लगाने पर किसी प्रकार की कोई अघटन घटती है तो इसकी जिम्मेवारी पूजा कमिटी खूद होगी। सभी पूजा पंडालों में पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। किसी प्रकार कोई दिक्कत होने पर तुरंत थाना को संपर्क करें। अपने पूजा पंडाल परिसर साफ सुथरा रखे। पूजा पंडाल में पूजा अर्चना को लेकर कमिटी की ओर से वॉलंटियर की व्यवस्था करे जिसमें श्रद्धालुओं की कोई दिक्कत ना हो।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp